बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 अगस्त। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने मंगलवार को जिले का एक दिवसीय निरीक्षण दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर आगामी गणेश चतुर्थी पर्व की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में कुल 30 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से जिले की सुरक्षा व्यवस्था और लंबित मामलों की जानकारी दी।
आईजी ने गंभीर एवं चर्चित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि छोटी घटनाओं को बड़ा रूप लेने से रोकने के लिए पुलिस को संवेदनशील और सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने प्रत्येक रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करने, अपराध नियंत्रण के लिए विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने तथा पुलिस के खिलाफ शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए।आईजी मिश्रा ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन बनाए रखने, यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने पर जोर दिया।
उन्होंने जिलाबदर आरोपियों एवं बदमाशों पर की गई कार्रवाई की सराहना की और अवैध शराब बिक्री स्थलों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पुलिस टीम भावना के साथ कार्य करे ताकि जटिल से जटिल कार्य भी सरलता से संपन्न हो सके। प्रवास के दौरान थाना सिटी कोतवाली परिसर में निर्मित नवीन, आधुनिक व सर्वसुविधायुक्त विवेचक कक्ष का लोकार्पण भी किया गया।


