बलौदा बाजार
मटन-मछली बेचने के लिए बनी थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अगस्त। शहर का मुख्य सब्जी बाजार एक बार फिर अव्यवस्था की चपेट में है कुछ साल पहले नगर पालिका द्वारा सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने और मटन चिकन व मछली मार्केट को अलग स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन आज हालात यह है कि मटन मछली विक्रेता फिर से सब्जी बाजार में अपनी दुकानें जमाने लगे हैं।
इससे न केवल सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों को असुविधा हो रही है बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों की भी खुलेआम अनदेखी हो रही हैं। विदित हो कि प्रशासन ने स्वच्छता बनाए रखने और संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सब्जी बाजार और मटन मार्केट को अलग-अलग स्थान पर संचालित करने का निर्णय लिया था। इसी उद्देश्य से नगर पालिका ने करीब 38 लाख रुपए की लागत से पहंदा रोड स्थित नए परिसर में 33 दुकानों का निर्माण कराया था। शुरुआती दिनों में विक्रेताओं को वहां शिफ्ट किया गया लेकिन धीरे-धीरे मटन और मछली व्यापारी फिर पुराने बाजार में लौट आए।
आज स्थिति यह है कि अंबेडकर चौक जो नगर में प्रवेश का मुख्य द्वार है वही कतारों में मछली और मटन की दुकान सच चुकी हैं। चौक से रोजाना अधिकारी और आम नागरिक गुजरते हैं लेकिन प्रशासन के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कांग्रेस पार्षद ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है बल्कि नगर पालिका की कमजोरी प्रशासनिक पकड़ को भी उजागर करता हैं। उन्होंने कहा शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता हैं।
सरकारी गाइडलाइन में भी स्थिति की गंभीरता को उजागर करती हैं। नियमों के अनुसार मटन और मछली की दुकान सब्जी बाजार में नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा दुकानों में पारदर्शित दरवाजा वाले फ्रिज में मीट को सुरक्षित रखना अनिवार्य हैं ताकि दुर्गंध और संक्रमण को रोका जा सकें। लेकिन वर्तमान में बाजार की किसी भी दुकान में ना तो फ्रीज है और ना ही उचित कचरा निपटान की व्यवस्था यही कारण है कि आसपास का वातावरण अस्वच्छता हो गया हैं और राजगीरों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित अन्य व्यवसाय संगठनों का कहना है कि उम्मीद है प्रशासन इस समस्या का स्थानीय समाधान खोजेगा क्योंकि यह मुद्दा केवल व्यवस्था तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह शहर के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए गंभीर चुनौती बन चुका हैं।
जल्द कार्रवाई की जाएगी सीएमओ
नगर पालिका के सीएमओ आशीष तिवारी ने कहा कि प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा हैं लेकिन कुछ लोग शहर की व्यवस्था को बिगडऩे से बाज नहीं आते। उन्होंने कहा स्थिति को सुधारने के लिए और भी सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है जिस पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।


