बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अगस्त। छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग की टीम शुक्रवार को जिला प्रवास पर बलौदाबाजार पहुंची। आयोग के अध्यक्ष गिरिधारी नायक ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और तेजी से निराकरण के निर्देश दिये।
बैठक में आयोग के सदस्य गोविन्द कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी भावना गुप्ता उपस्थित थे।
अध्यक्ष नायक ने श्रमिकों को बंधक बनाए जाने की घटना का समुचित तरीके से समन्वय एवं वापसी के प्रयास, जिला कोषालय में पेंशन, भविष्य निधि भुगतान के लंबित प्रकरणों के निपटान में तेजी लाने कहा। उन्होंने डॉग बाइट एवं रेबीज के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए श्वानो की संख्या नियंत्रण हेतु जरूरी उपाय करने कहा। कुष्ठ एवं टीबी बीमारी के उन्मूलन हेतु चलाए जाने वाले अभियानो की सतत मॉनिटरिंग करने तथा छात्रावासो में छात्रों की संख्या अनुसार पर्याप्त संख्या में शौचालय की व्यवस्था करने कहा। इसके साथ ही जजऱ्र स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवनों से बच्चों को शिफ्ट करने और भवन को दिसमेंटल कर नवीन भवन निर्माण के प्रस्ताव देने के. निर्देश दिये।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशो का सभी अधिकारी अनुपालन करते हुए बेहतर प्रयास करें ताकि लोगों का जीवन बेहतर हो।
जिला जेल, स्कूल व अस्पताल का निरीक्षण
आयोग की टीम ने बलौदाबाजार स्थित जिला जेल का निरीक्षण कर जेल प्रशासन एवं अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। बंदियों के बैरक में उनके अपराध एवं सुनवाई के सम्बन्ध में पूछ -ताछ की। पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया गया। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसनिंग क़क्ष का भी अवलोकन किया गया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीटी स्केन, पैथोलॉजी, डायलीसिस यूनिट, मेडिसिन रूम, एमसीएच भवन एवं शव परीक्षण क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। टीम के द्वारा वृद्धाश्रम में बुजुर्गो से मुलाक़ात कर हालचाल पूछते हुए सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसके साथ ही मिडिल स्कूल लिमाही, पोस्ट मेट्रिक छात्रावास बलौदाबाजार एवं रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 का भी निरीक्षण किया गया।


