बलौदा बाजार

कृष्ण जन्माष्टमी पर छप्पन भोग, विशेष पूजा-अर्चना
22-Aug-2025 4:07 PM
कृष्ण जन्माष्टमी पर छप्पन भोग, विशेष पूजा-अर्चना

बलौदाबाजार, 22 अगस्त। जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान की विशेष पूजा-अर्चना नगर के मंदिर व देवालयों में की गई, वहीं घर-घर में सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का झूला सजा कर भगवान का विशेष श्रृंगार करते हुए जन्मोत्सव पर छट्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भगवान को 56 भोग प्रसाद चढ़ाया गया।

 राधा विहार कॉलोनी में निवासरत तिवारी परिवार के आयुष तिवारी एवं ऐश्वर्या तिवारी के द्वारा भगवान कृष्ण के झूले की विशेष सजावट के साथ ही 56 भोग तैयार कर भगवान को प्रसाद स्वरूप चढ़ाया गया व विशेष पूजा-अर्चना की गई।

छप्पन भोग में मेवा व फलों के साथ ही भगवान के लिए सोठेला (सोंठ व मेवा मिश्रित लड्डू) का भोग भी लगाया गया व आरती पूजन कर सुख-शांति की कामना की गई।


अन्य पोस्ट