बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त। आजादी का पर्व स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया रीजन 5 बलौदाबाजार ने गरीबी रेखा से नीचे के अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 होनहार छात्रों को लैपटॉप देकर मनाया।
जश्ने आजादी के अवसर पर बिलासपुर मॉडयुल की ओर से बलौदाबाजार के ए एम सी सी भवन में नरेन्द्र मित्तल रीजनल मेनेजर ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मुकेश पात्रे बेमेतरा, रौशनी रात्रे बलोदी पलारी, तेजस्वी राठौर कवर्धा, आर्यन जांगड़े मरदा लवन, संजना बंजारे धौरा भाठा बेमेतरा, रिया महंत संजय कॉलोनी बलौदाबाजार और मधु निषाद महासमुंद को लेपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया। विदित हो कि इस तरह की गतिविधियां बैंक के सीएसआर मद से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं। सीएसआर से इस वर्ष वंचित, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का चयन किया गया था जिससे इनकी आधुनिक शिक्षण साधनों तक पहुँच हो सके। वे आगे की पढ़ाई इंटरनेट के जरिये आसानी से कर सकें, अपनी महत्वकांशाओं को ऊँची उड़ान दे सकें। मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई आधुनिक तकनीक से कर सकें। अपना, परिवार का व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
बलौदाबाजार में यह आयोजन पहली बार बैंक के द्वारा किया गया है। मुख्य अतिथि नरेन्द्र मित्तल ने कहा कि बच्चों के इस सम्मान का उद्देश्य डिजिटल अंतर को कम करना, विद्यार्थियों आधुनिक शिक्षण साधनों तक पहुँच प्रदान करना तथा उनके ज्ञान, कौशल और केरियर कि संभावनाओं को सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर नरेन्द्र बोरकर चीफ मैनेजर ए एम सी सी बलौदाबाजार, अमित पोरवाल चीफ मैनेजर एच एल सी बलौदाबाजार, रवि कुमार लाल मैनेजर एच आर बलौदाबाजार रीजन 5, नितिन यादव मैनेजर सैंक्शन ए एम सी सी, मनोज कुमार पटेल मैनेजर मेन्टेनन्स ए एम सी सी और सीनियर असिस्टेंट एच एल सी जॉन गुलशन बारला उपस्थित रहे।


