बलौदा बाजार

साइबर ठगी से बचाव के लिए साइबर सतर्कता रथ रवाना
19-Aug-2025 7:07 PM
साइबर ठगी से बचाव के लिए साइबर सतर्कता रथ रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 अगस्त। जिला बलौदाबाजार पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक बलौदाबाजार की संयुक्त पहल पर आज गार्डन चौक बलौदाबाजार से साइबर सतर्कता रथ को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर एसडीओपी निधि नाग, उप पुलिस अधीक्षक तुलसी लेकाम, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक सुबोध तिवारी एवं शाखा प्रबंधक इंद्र प्रकाश सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। साइबर जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों से सतर्क करना है। रथ के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति और साइबर वार्ताओं के जरिए आम नागरिकों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

एसपी ने कहा कि डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। यदि हम स्वयं सतर्क रहें और दूसरों को सतर्क करें, तो साइबर अपराधी अपने इरादों में सफल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने एसबीआई की इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोगों से इस पहल को सफल बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित करने की अपील की।


अन्य पोस्ट