बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 अगस्त। बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और स्वतंत्रता सेनानियों के पूजन-अर्चन से हुई। इसके बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेश गनशानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। राष्ट्रगान के साथ वातावरण स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे के नारों से गुंजायमान हो उठा।
इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार रखते हुए आज़ादी के दीवानों की वीर गाथाओं को स्मरण किया और उनके बलिदान को नमन किया।
वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य भी इन्हीं आदर्शों को आगे बढ़ाना है—सत्य, स्वतंत्रता और जनहित के लिए सतत संघर्ष करना। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल के बीच मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस के गौरव को साझा किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश गनशानी, उपाध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी, सचिव दलजीत सिंह चावला, सहसचिव विजयशंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश्वर गिरी, कार्यकारिणी सदस्य संजय श्रीवास,राघवेंद्र सिंह, लकेश कुमार, आभाष शर्मा, संतोष यादव, गोविन्द रात्रे,मिथलेश वर्मा, पुष्पकांत मेजर, लकेश्वर बघेल, सुदेश साहू, देवेश साहू, मोहित मरकाम, राजकुमार वलेचा, देवेंद्र साहू,श्रवण ध्रुव,चतुरमूर्ति वर्मा, विद्याधर तिवारी, देवेन्द्र साहू, उमेश बाजपेयी, इलियास खान, प्रीत लाल कुर्रे, धर्मेंद्र मंडले, एस.एम. पाध्ये, मनजीत चावला, पुरुषोत्तम नत्थानी सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपना जान न्योछावर कर दिया उसी तरह कलम के संघर्ष से पत्रकारिता भी सच्चाई और जनता की आवाज़ को बुलंद करने का निरंतर काम करता रहेगा।


