बलौदा बाजार

लाइफ केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने कलेक्टर से की मुलाक़ात
19-Aug-2025 3:33 PM
लाइफ केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने कलेक्टर से की मुलाक़ात

बलौदाबाजार, 19 अगस्त। लाइफ केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, बलौदा बाजार के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी से सौजन्य मुलाक़ात की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कलेक्टर को उनके सम्मान में एक आकर्षक पोट्रेट भेंट किया। यह पोट्रेट कॉलेज के ही एक प्रतिभाशाली छात्र ओजेस कुमार बघेल द्वारा बनाया गया है, जिसे कलेक्टर ने सराहते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

कलेक्टर दीपक सोनी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए नर्सिंग शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें समाज सेवा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग छात्र-छात्राएँ भविष्य में जनसेवा और मानवता की सेवा के सबसे मजबूत स्तंभ बनेंगे। इस अवसर पर लाइफ केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थियों  में ओजेस कुमार बघेल, वैभव कुमार टोंडरे, पंकज कुमार साहू, योगेश कुमार खूंटे, निलेश कुमार वर्मा, कुमारी मंजूषा सोनवानी, कुमारी रुचि वर्मा, एवं शिक्षकगण परवीन खान, पिंकी गुप्ता उपस्थित रहे।

मुलाक़ात के दौरान छात्रों ने कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया और समाजहित में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट