बलौदा बाजार

दो बाइक में भिड़ंत, 3 मौतें, दो मासूम घायल
18-Aug-2025 9:19 PM
दो बाइक में भिड़ंत, 3 मौतें, दो मासूम घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,18 अगस्त। कल शाम ढाबाडीह सोनबरसा जंगल मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। भीषण हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों में तेजेश्वर प्रसाद नेताम, पिता वेद प्रकाश ग्राम ढाबाडीह लटुवा,  राजा ध्रुव, पिता विष्णु ध्रुव पारागांव चौकी करहीबाजार, सोनारिन ध्रुव पति स्व. सोनाई ध्रुव पारागांव चौकी करहीबाजार हैं।

हादसे में राजा ध्रुव के साथ बैठे दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है। घायलों में  परसराम ध्रुव, पिता रामसिंह (4 वर्ष),  मनीषा ध्रुव, पिता टॉप लाल ध्रुव, उम्र लगभग ढाई वर्ष है। हादसे में शामिल मोटरसाइकिलों के नंबर क्रमश: सीजी 22 यू 9266 और सीजी 22 एई 0970 बताए गए हैं।


अन्य पोस्ट