बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,16 अगस्त। जिला अधिवक्ता संघ बलौदा बाजार के द्विवार्षिक कार्यकाल के लिए मतदान 19 अगस्त को संपन्न होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीमा रानी करीम, सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण यादव, सोनम साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अध्यक्ष पद हेतु मो. शारिक खान, कालिंदी वर्मा, धनंजय साहू, उपाध्यक्ष पुरुष पद पर विजय आनंद बनर्जी, संतोष कुमार कन्नौजे, सचिव पद हेतु गणेश शंकर साहू, गणेश बघमार, सह सचिव पद हेतु रितेश तिवारी, दीनबंधू देवांगन एवं कार्यकारिणी पुरुष सदस्य हेतु ख़लेश्वर कुर्रे, विकाश गुप्ता के मध्य मुकाबला है। शेष पद पर प्रत्याशियों के नाम वापसी पश्चात् उपाध्यक्ष महिला पद हेतु नंदनी वर्मा, कोषाध्यक्ष पद हेतु दीपक पटेल, ग्रंथपाल पद हेतु राजेंद्र कुमार पटेल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव पद हेतु संतोष कुमार यादव एवं महिला कार्यकारिणी सदस्य हेतु सुमरीत ध्रुव को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। मतदान 19अगस्त मंगलवार को सुबह 11 से शाम 4बजे तक मतदान केंद्र अभिभाषक कक्ष में संपन्न होगा तत्पश्चात मतों की गिनती पश्चात् परिणाम की घोषणा की जाएगी।


