बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,16 अगस्त। जिला पंचायत बलौदा बाजार भाटापारा में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में 15 अगस्त के अवसर पर अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तिरंगा फहराया गया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल के द्वारा किया गया था। जिला पंचायत के 15 अगस्त ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, के साथ जिला पंचायत के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद मिली आजादी और उन शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की खातिर अपना बलिदान दे दिया। 15 अगस्त के दिन भारत के लोग खुशी-खुशी आजादी का जश्न मनाते हैं। यह दिन आपकी मातृभूमि के प्रति आपके प्यार और गौरव को दर्शाता है। आज हमें इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जि़म्मेदारी भी है। हमें अपने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए ईमानदारी और मेहनत से काम करना होगा। आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने देश को और ऊंचाई पर ले जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलौदाबाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे, उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, साथ ही जिला पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ धूमधाम से जिला पंचायत बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।


