बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 12 अगस्त। स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान, स्वदेशी जागरण मंच, जिला बलौदा बाज़ार ने बताया कि अमेरिका द्वारा भारत पर अत्यधिक टैरिफ लगा कर भारतीय अर्थ व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, जिसका मुँहतोड़ जवाब देने का एक ही मंत्र है स्वदेशी, स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता। विदेशी उत्पाद एवं विदेशी कंपनियों का बहिष्कार। इसी तारतम्य में बुधवार की शाम 4 बजे गार्डन चौक, अटल परिसर, बलौदाबाज़ार में जनजागरण हेतु सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी वर्ग का सहयोग व समर्थन है, समाज के प्रमुख लोग, चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स व्यापारी वर्ग, कपड़ा व्यापारी, किराना व्यापारी, किसान, छात्र संगठन, भारत माता सेवा ट्रस्ट, संघ परिवार,स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने भी सार्वजनिक मंच से आव्हान किया है कि स्वदेशी उत्पादों की खऱीदी एवं बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा होगीं। समाज व राष्ट्र हित के इस पुनीत कार्य मे आप सभी की उपस्थिति अपेक्षित है।


