बलौदा बाजार

देश की रक्षा में आदिवासी समाज का अतुलनीय योगदान-शिवरतन शर्मा
11-Aug-2025 4:05 PM
देश की रक्षा में आदिवासी समाज का अतुलनीय योगदान-शिवरतन शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी गोंड समाज खैरा चक द्वारा शनिवार को ग्राम मेकरी में विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने सभी को विश्वास आदिवासी दिवस एवं रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं दी, और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं प्रकृति के संरक्षण में आदिवासी समाज की अतुलनीय भूमिका के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

 इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ देश की रक्षा में भी आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय है। हमारे जल,जंगल और जमीन की सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति आदिवासी समाज के अटूट प्रेम की वजह से ही आज हमारे प्राकृतिक धरोहरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। प्रकृति के साथ-साथ हमारी धार्मिक परम्पराओं, आस्था के केन्द्रों, पौराणिक सभ्यताओं और आने वाली पीढिय़ों को भारत की गौरवशाली धरोहरों से अवगत कराने के लिए आदिवासी समाज के अथक परिश्रम तथा योगदान को हम सभी नमन करते हैं। शिवरतन शर्मा ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की वीरता और भगवान बूढ़ादेव जी की कृपा से आदिवासी समाज की ऐतिहासिक उपलब्धियों, स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी तथा प्रकृति के प्रति उनकी आस्था से ही हमारे समृद्ध भारत की पुरातन संस्कृति जिवंत हो उठती है। भारत का अतीत, भारत का इतिहास, भारत का वर्तमान और भारत का भविष्य आदिवासी समाज के बिना पूरा नहीं होता। हमारी आजादी की लड़ाई का भी पग-पग, इतिहास का पन्ना-पन्ना आदिवासी समाज की वीरता से भरा पड़ा है।

उन्होंने  आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का हमारे सांस्कृतिक व पारंपरिक संस्कृति को सहेजने में बहुमूल्य योगदान है।वे देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही प्राकृतिक धरोहर जल, जंगल और जमीन का संरक्षण करने का भी काम कर रहें हैं। यहां की परम्पराएं, रीति-रिवाज और संस्कृति अपने आप में खास है।देश का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहा छत्तीसगढ़ के हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों के वैभव सम्पदा को नहीं जानता होगा।

      शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार आदिवासियों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रही है, साथ ही हमारे छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी समाज से आने वाले विष्णु देव साय प्रदेश के मुखिया के रूप में आदिवासी समाज के कल्याण हेतु कार्य कर रहे हैं।

   इस अवसर पर अमर मंडावी,बंशी लाल नेताम, रेवती राजेश पटेल, देवक साहू,लक्ष्मी नारायण शर्मा, सियाराम चक्रधारी, दुकालू ध्रुव, राम सिंह ध्रुव, गौकरण छेदइहा, राजपाल छेदइहा, सुखराम गुरूजी, हीराराम मरावी, मोहन पोर्ते,बुधराम मरावी, सेतराम मरावी, विष्णु मरावी, लखेश्वर नेताम, रविशंकर मरकाम, हरगोविंद नेताम, झूमुक नेताम, दयाराम नेताम सहित बड़ी संख्या में समाज वाले उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट