बलौदा बाजार

छक्रासे व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से सैकड़ों जुड़े
11-Aug-2025 3:47 PM
छक्रासे व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी  से सैकड़ों जुड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 अगस्त। निर्वाचन आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जो छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना का राजनीतिक विंग है, का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में जोरों से चल रहा है , शहरों, कस्बों और गांव में संगठन के पदाधिकारी पहुंच कर नये लोगों को सदस्य बना कर पार्टी से जोड़ रहे हैं।

 विप्र भवन - सिमगा में गत दिनों सिमगा खंड (ब्लाक) स्तरीय सदस्यता अभियान में सिमगा शहर के अलावा अवरेठी ,बिनैका, चंदेरी,तुलसी, अकलतरा, रिंगनी, केसदा, झिरिया, सीतापार, हथबंद, पौसरी, डोगरिया, मर्राकोना, मोटियारीडीह, भैसा, गांवो से पहुंचे 65 लोगों को सदस्यता पर्ची काटकर पार्टी में स्वागत किया गया । विप्र भवन सिमगा में छत्तीसगढ़ महतारी की आरती-वंदना पश्चात गांव से आये लोगों ने अपना परिचय दिया। जोहार छत्तीसगढ पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने स्वागत भाषण में सभी बहनों -भाईयों से क्षेत्रीय राजनीतिक दल में जुडक़र महतारी सेवा के लिये आगे आने आह्वान किया । इस अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता चन्द्रकांत यदु ने पार्टी गठन के उद्देश्य, विचारधारा व वर्तमान समय मे क्षेत्रीय राजनीतिक दल की आवश्यकता पर विस्तार से बताया, साथ ही वर्तमान भाजपा सरकार के नीतीयों की आलोचना कर सरकारी स्कूल को बंद करने, हसदेव जंगल को और काटकर अडानी को देने , नये शराब दुकान खोलने, किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पाने आदि मुद्दों पर हमला बोला। छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढिय़ों की लगातार उपेक्षा जारी है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी कोई विरोध, प्रदर्शन आंदोलन न कर चुप  अपने नेताओं को बचाने में लगा है ।

  प्रमुख लोगों ने आज सदस्यता ली, उनमें चंदेरी के पूर्व सरपंच विशालदास मानिपुरी संतोष धीवर व साथी ,सिमगा के रामेश्वर देवांगन, खिलावन देवांगन, अश्विनी यादव,लोकनाथ देवांगन व साथी रितेश निषाद तुलसी, कौशल साहू,संतोष वर्मा,देवानंद मंडावी,खुबीराम साहू, कामता प्रसाद साहु,संतोष साहू , मैना साहू, Ÿअन्नपूर्णा देवांगन, श्रीमती लता साहू, ने सदस्यता ग्रहण की ।

कार्यक्रम में छकांसे के जिला अध्यक्ष सनत यदु ,नरेश वर्मा जितेंद्र साहू,राजू वर्मा,विनोद वर्मा जितेंद्र वर्मा,  देवप्रसाद तोरण निषाद, लेखराम वर्मा तोरण साहू ,संतोष साहू,श्रीमती कुमारी वर्मा, आरती कुर्रे ,सावित्री यदु उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट