बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अगस्त। जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल में विश्व आदिवासी दिवस एवं रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथों से मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय में लगे छायादार वृक्षों को रंग बिरंगी राखी स्वयं बनाकर बांधी। रक्षाबंधन के साथ ही आदिवासी जीवन पर आधारित नृत्य गीत भाषण कविता का मंचन किया गया। छात्रों ने राखी गिफ्ट कार्ड, मेहंदी, थाली सजाओ जैसी प्रतियोगिता के आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और आनंद का अनुभव किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.एल.एस.ध्रुव आयुष्मान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र मे माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के संस्थापक अशोक कुमार तिवारी ने पुष्प गुच्छ तथा संचालक टूकेश्वर वर्मा ने श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत किया।
अपने भाषण में डॉ. ध्रुव ने रक्षाबंधन के साथ आदिवासी जीवन उनकी देश की स्वतंत्रता एवं समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला जीवन मे उन्नति करने के लिए छात्रों को शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी रूचि लेने के लिए प्रेरित किया एवं कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन मे शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि को पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


