बलौदा बाजार

आंखों की रौशनी लौटाने के नाम पर मतांतरण का आरोप, बजरंगियों ने करवाई पूजा-अर्चना
08-Aug-2025 11:28 PM
आंखों की रौशनी लौटाने के नाम पर मतांतरण का आरोप, बजरंगियों ने करवाई पूजा-अर्चना

बलौदाबाजार, 8 अगस्त। जिला मुख्यालय से मात्र कुछ दूरी पर स्थित ग्राम नयापारा डमरू में एक बार फिर बीमारी ठीक करने के नाम पर मतांतरण का आरोप सामने आया है।  गांव के विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने चंपा बाई पिता स्व. श्याम लाल देवदास के घर पहुंचकर गैर सनातनी विधि से किये जा रहे प्रार्थना को रोकवा कर समझाइश दी गई एवं कोरदा निवासी श्यामलाल रात्रे को दुबारा गांव में आकर प्रार्थना सभा करने एवं ग्रामीणों की परेशानियों का फायदा उठाकर मतांतरित करने का प्रयास न करने की हिदायत दी।

साथ ही उसके द्वारा चंपाबाई के घर से तुलसी का पौधा घर से बाहर कराने की एवज में विधिवत पूजा पाठ पुजारी के माध्यम से करवा कर पुन: स्थापित किया गया एवं पूरे मकान मे रामनाम का जाप के साथ लेखन किया गया तथा परिवार को रक्षासूत्र बांधकर हरसंभव सहयोग का वचन दिया गया। चंपा बाई ने बताया कि चार साल पहले मंै रसेड़ी में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गई थी, मुझे आंखों से कम दिखता था उसके यहां प्रार्थना सभा कराने वाले कोरदा लवन निवासी श्यामलाल रात्रे ने कहा कि ईशु की पूजा करने से मेरी आखों की रौशनी वापस आ जाएगी। 

 


अन्य पोस्ट