बलौदा बाजार

80 फीसदी दिव्यांग, फिर भी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, 11 साल से दफ्तरों के चक्कर
07-Aug-2025 7:03 PM
80 फीसदी दिव्यांग, फिर भी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, 11 साल से दफ्तरों के चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 अगस्त। बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनौरी निवासी पुरुषोत्तम कुर्रे बीते 11 वर्षों से दिव्यांगों को दिए जाने वाले पेंशन से वंचित हैं। 80 फीसदी दिव्यांगता प्रमाणपत्र होने के बावजूद उन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है। वहीं जब वे कलेक्टर से मिलने पहुंचे तो इन्हें ऊपर कलेक्टर से मिलने जाने साइकिल भी नहीं मिली, जबकि कलेक्टर कार्यालय में सामानों को ढोने इस साइकिल का उपयोग करते देखा जा सकता है।

पुरुषोत्तम कुर्रे का कहना है कि उन्होंने कई बार पंचायत, जनपद और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। वे बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटते हैं, लेकिन न तो आवेदन की कोई स्थिति बताई जाती है और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती है।

उन्होंने बताया कि 2014 में उन्होंने विकलांग पेंशन के लिए आवेदन किया था। उसके बाद से कई बार दस्तावेज जमा किए गए, निवेदन किया गया, लेकिन अभी तक एक रुपये भी पेंशन के रूप में नहीं मिला। दफ्तर जाओ तो कहते हैं कोई कहता है ऑनलाइन एंट्री नहीं हुई है तो सर्वेक्षण सूची में नाम नहीं है। कलेक्टर कार्यालय में भी दो बार आ चुका हूं पर कलेक्टर से नहीं मिल पाया हूं। डरते-डरते अधिकारियों से बात करता हूं, कहीं भगा न दें।

दिव्यांग पुरुषोत्तम कुर्रे ने इस बार कलेक्टर दीपक सोनी से मिलकर अपनी पीड़ा बताई है, जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को तत्काल जांच कर सहायता देने को कहा है।


अन्य पोस्ट