बलौदा बाजार

पीएम आवास निर्माण में गड़बड़ी, रोजगार सहायक बर्खास्त
07-Aug-2025 4:29 PM
पीएम आवास निर्माण में गड़बड़ी, रोजगार सहायक बर्खास्त

बलौदाबाजार, 7 अगस्त। बलौदाबाजार जि़ले के कुकदा में पीएम आवास निर्माण में गड़बड़ी पर  प्रशासन ने दोषी रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया।

ज्ञात हो कि गांव के जागरूक निवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हो रही लापरवाहियों, भ्रष्टाचार और ग्राम रोजगार सहायक की स्वेच्छाचारिता के खिलाफ  प्रेस वार्ता ली। इसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि ग्राम पंचायत कुकदा में पदस्थ रोजगार सहायक राजेन्द्र सिंह मार्कण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं मनमानी की थी।  इस आधार पर सिविल सेवा संविदा नियुक्ति नियम 2012 की कंडिका 11(5) के तहत, जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा राजेन्द्र सिंह मार्कण्डेय की संविदा सेवा एक माह के वेतन के साथ समाप्त कर दी गई।


अन्य पोस्ट