बलौदा बाजार
एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लॉस वल्र्ड स्कूल में शिक्षक सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अगस्त। एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लॉस वल्र्ड स्कूल ब.बाजार में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक सम्मान, खेल के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त प्रतिभावान विद्यार्थी देव प्रकाश, चंचल साहू, महक, नित्या वैष्णव, वंशिता आदि का सम्मान एवं वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत माता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष टेसूलाल धुरंधर थे। कार्यक्रम का संयोजन नीरज परगनिहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एन.पी. परगनिहा तथा ट्रस्ट के सदस्य कुशल वर्मा, अजय यादव एवं धर्मवीर धुरंधर भी उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन में स्कूल प्रबंधन की अहम भूमिका रही, जिसमें प्राचार्य अजय साहू, डायरेक्टर अभिषेक तिवारी एवं चेयरमैन तुकेश्वर वर्मा जी के साथ पूरे स्कूल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।


