बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 अगस्त। नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 3 अगस्त को एक भव्य समारोह के माध्यम से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की नवनिर्मित प्रतिमा का लोकार्पण और नालंदा परिसर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर भवन बलौदाबाजार में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे, जबकि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष अशोक जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह आयोजन बलौदाबाजार नगर के समग्र विकास और जनसुविधाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से न केवल नगर को एक नई पहचान मिलेगी, बल्कि विकास की नई इबारत भी लिखी जाएगी।


