बलौदा बाजार

गुड़ागढ़ में वन महोत्सव एवं जल-जंगल यात्रा
01-Aug-2025 4:27 PM
गुड़ागढ़ में वन महोत्सव  एवं जल-जंगल यात्रा

जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों क़ो किया  प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 अगस्त। वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील एवं बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य के मार्गदर्शन में कोठारी परिक्षेत्र के तुरतुरिया सर्किल स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुड़ागढ़ में वन महोत्सव एवं जल-जंगल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम वन एवं जल के संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने, नालों में भू-जल पुनर्भरण की उपयोगिता एवं जल-जंगल यात्रा के अंतर्गत विद्यार्थियों को वन भ्रमण कराकर उन्हें स्थानीय पारिस्थितिकी, वन्यजीव संरक्षण, सर्प रेस्क्यू की भूमिका तथा जैव विविधता जैसे तितलियों की अहमियत के बारे में बताया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अध्ययन के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें करियर के विभिन्न विकल्पों की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तुरतुरिया, फुरफुंदी, कोठारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, समिति सदस्य, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, परिक्षेत्र के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट