बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष संजय शुक्ला के नेतृत्व में जीएसटी आयुक्त महावीर प्रसाद मीणा से मुलाकात की। इस बैठक का उद्देश्य जीएसटी कानून के तहत ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को सामने रखना और समाधान के लिए संवाद स्थापित करना था।
बैठक के दौरान आयुक्त महावीर प्रसाद मीणा ने ट्रांसपोर्टरों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी ट्रांसपोर्ट को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन सभी को जीएसटी नियमों की जानकारी होनी चाहिए और कानून का पालन भी आवश्यक हैं। आयुक्त ने यह भी कहा कि विभाग का उद्देश्य उद्योगों को सहयोग देना है, न कि दंडात्मक कार्रवाई करना।
प्रतिनिधिमंडल में राज्य के विभिन्न हिस्सों से ट्रांसपोर्टर संगठन के प्रमुख शामिल हुए। जिसमें विशेष रूप से सुखदेव सिंह सिद्धू अध्यक्ष, बस्तर कोरापुट परिवहन संघ मलकीत सिंह अध्यक्ष, बलकर एसोसिएशन सुखी बाबा, तरुण तुलसियान, मनोज गुप्ता, विनीत सलूजा, सुब्रत डे, हरप्रीत सिंह, जसवंत सिंह सैनी, दलविंदर सिंह ढिल्लन, संजय झुनझुनवाला, अनुराग जैन, हरनाम सिंह, मनदीप सिंह, भवानी सिंह, अशोक शर्मा भी उपस्थित थे।


