बलौदा बाजार

पावर प्लांट में हादसा, ब्लास्टिंग में मजदूर जख्मी
30-Jul-2025 7:40 PM
पावर प्लांट में हादसा, ब्लास्टिंग में मजदूर जख्मी

बलौदाबाजार, 30 जुलाई। बिलासपुर रोड पर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से महज 13.14 किलोमीटर दूर करही चौकी अंतर्गत ग्राम ढाबाडीह में स्थित अनिमेष पावर प्लांट में रविवार को हादसे में एक श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार संयंत्र में कार्यरत श्रमिक संजय ध्रुव संयंत्र में ब्लास्टिंग के दौरान  चपेट में आ गया, जिससे उसके हाथ और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट पहुंची। दुर्घटना के बाद संयंत्र में श्रमिकों के बीच अफरा-तफरी मच गई और अन्य श्रमिकों की मदद से घायल श्रमिक संजय को तत्काल बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर भेज दिया गया हैं।

इस संबंध में अनिमेष पावर प्लांट के एचआर अधिकारी मनोज अग्रवाल के मोबाइल में फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

वहीं करही चौकी प्रभारी राजेंद्र पाटिल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि श्रमिकों से रविवार को दुर्घटना की जानकारी मिली हैं। मामले की हड़ताल की जा रही हैं।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी  का आरोप

दुर्घटना के प्रत्यदर्शी श्रमिकों ने आरोप लगाते बताया कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही हैं। श्रमिकों को ना तो पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कीट एवं उपकरण दिए जा रहे हैं और नहीं कार्यस्थल को सुरक्षित रखा गया हैं। संयंत्र प्रबंधन की लापरवाही के चलते प्रतिदिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता हैं। प्लांट प्रबंधन की लापरवाही में लोगों और कार्य करने वाले श्रमिकों में आक्रोश उत्पन्न कर दिया हैं।

स्थानीय मजदूर संगठनों और ग्रामीणों में दुर्घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि प्रबंधन द्वारा कार्य स्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा बेहतर की जाती तो रविवार को घटित दुर्घटना हादसों को रोका जा सकता था।


अन्य पोस्ट