बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जुलाई। बलौदाबाजार- रायपुर मार्ग पर नगर सीमा से महज 5 किलोमीटर दूर सकरी बायपास चौक क्षेत्र का प्रमुख चौराहा हैं। इसी चौराहे से रायपुर, भाटापारा, बलौदाबाजार, जांजगीर चंपा, कसडोल रायगढ़ के लिए लाइट और हैवी वाहन गुजरते हैं। चौक शाम ढलते ही बेहद खतरनाक हो जाता हैं क्योंकि प्रमुख चौक होने के बावजूद चौक में आज तक प्रकाश की व्यवस्था भी किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं कराई गई हैं।
कहने को प्रशासन ने इस चौक को हेलमेट जोन घोषित कर रखा हैं। मगर अफसोस यहां खंभे लगे हैं पर उसे पर लाइट नदारद है। अंधेरे में या फिर भारी वाहनों की आंखें चौंधिया देने वाली लाइट के चलते सफर करते समय दो पहिया चालक खंभे से भी टकराकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम होते ही तेज रफ्तार हैवी वाहनों के तेज प्रकार से दो पहिया सवारों की आंखें चौंधिया जाती है और इस मार्ग पर अपनी जान हथेली पर रख कर लोग मजबूरी में शाम ढलने के बाद दो पहिया वाहन चलाते हैं।
इसी सकरी बायपास चौक में रविवार सोमवार दरमियां रात एक दर्दनाक सडक़ हादसे में तेज रफ्तार बाइक स्टॉपर से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवा गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। मृतक की पहचान की गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम हरिन भ_ा निवासी लखन लाल सोनवानी 55 के रूप में हुई हैं। वहीं बाइक चला रहा युवक महासमुंद जिले के सिररीकला गांव का निवासी बताया जा रहा है जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति ग्राम झोंका में एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। रात में जब वो सकरी बायपास चौक पहुंचे इस दौरान धूम अंधेरे की वजह से उनकी बाइक चौक पर लगे ट्रैफिक स्टॉप पर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठे लखन लाल सोनवानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बार-बार हादसों के बाद भी प्रशासन का रवैया लापरवाह बना हुआ हैं। अधिकारियों की इस विषय के बारे में पूर्व में कई बार अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं। यहां प्रकाश की बहुत ज्यादा जरूरत है मौजूद इसके यहां पर लाइट नहीं लगाई जा रही हैं जबकि इस जगह से हर समय वाहनों की आवाजाही रहती हैं।
ज्ञात हो कि सकरी बाईपास यह वही चौराहा है जिसे पुलिस ने हाल ही में हेलमेट जोन घोषित किया हैं। कुछ ही दिन पहले यहां हेलमेट अनिवार्यता को लेकर स्टॉपर लगाए गए और बोर्ड भी लगाए गए हैं। ताकि वाहन चालक सावधानी से गुजरे साथ ही ब्रेकर बनाए गए हैं इसके बावजूद रात के अंधेरे तेज रफ्तार और शराब के नशे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।
सकरी चौक समेत बाईपास के लवन रोड के पनगांव चौक कुकुरदी चौक आदि स्थानों पर हाई मास्टर लाइट की कई बार मांग हो चुकी हैं। पूर्व में कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर इन स्थानों पर डीएमएफ मद से हाई मास्टर लाइट लगाए जाने की तैयारी भी की जा रही थीं परंतु बंसल के स्थानांतरण पश्चात आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस बारे में ध्यान नहीं दिया इसके चलते सकरी चौक जिले के सबसे अधिक डेंजर जोन में प्रमुख हो गया हैं।
प्रशासन ने इसे हेलमेट जोन कर रखा है घोषित
स्थानीय लोगों ने बताया कि सकरी बायपास चौक बलौदा बाजार जिले का प्रमुख और अत्यधिक व्यस्त चौराहा हैं। जहां से रायपुर, रायगढ़, भाटापारा और बलौदाबाजार की ओर भारी वाहनों सहित अन्य ट्रैफिक का आवागमन होता हैं। प्रशासन ने इसे हेलमेट जोन तो घोषित कर दिया है लेकिन सबसे जरूरी चीज यानी प्रकाश की समुचित व्यवस्था अब तक नहीं की गई हैं। चौक में खंभे तो लगे हैं लेकिन उन पर लाइटे नहीं लगाई गई जिससे यह पूरा इलाका हमेशा अंधेरे में डूबा रहता हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं इसके बावजूद आज तक ना तो हाई मास्टर लाईट लगाई गई और नहीं कोई स्थानीय समाधान किया गया हैं।