बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जुलाई। भाजपा छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने सावन माह के तृतीय सोमवार को माँ मावली माता मंदिर, सिंगारपुर में माँ मावली देवी और महादेव की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना की और सिंगारपुर से धूमनाथ महादेव मंदिर, रामपुर तक कांवड़ यात्रा के लिए प्रस्थान किया।
शिवरतन शर्मा के साथ लगभग 700 से अधिक भाटापारा क्षेत्र से पधारे कांवड़ यात्रियों, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुओं ने मावली मंदिर में पूजा-अर्चना की और उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस दौरान सभी कांवड़ यात्री शिवरतन शर्मा के साथ उनकी इस यात्रा में सहभागी बनें हैं। सभी ने बड़े ही उत्साह और उर्जा के साथ बोल बम और हर हर महादेव के नारे के साथ यात्रा की शुरुआत करते हुए, प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के संकल्प के साथ यात्रा की।
यह यात्रा सिंगारपुर, सेम्हराडीह, निपनिया, भोथीडीह, खपरी, सिलवा, पथरिया, पासीद होकर रामपुर पहुंची। जहा मार्ग पर ग्रामवासियों ने यात्रा का पुष्प वर्षा एवं पूजा पाठ कर स्वागत किया।
इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमारे प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के संकल्प यात्रा में सहभागी बनें सभी कांवड़ यात्रियों, भक्तजनों और विधानसभा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूँ। इस यात्रा में शामिल सभी का उत्साह एवं भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और विश्वास एक नई उर्जा देने वाला है। कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन, पर्यावरण प्रेम और हमारी संस्कृति से जुड़ी एक महत्वपूर्ण रीति भी है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि सबके जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो,हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो इसी कामना के साथ और हमारी आने वाली पीढिय़ों को सनातन संस्कृति, हमारी धार्मिक आस्था,परंपरा एवं रीती-रिवाजों से अवगत कराना हमारा उद्देश्य है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीकांत जायसवाल, मथुरा यदु, धनीराम साहू, राजेश पटेल, देवक साहू, पवन वर्मा, खुमान वर्मा, सुरेश वर्मा, ठाकुर राम साहू, संकेत अग्रवाल, चेतन वर्मा, संतोष यदु, दिनेश वर्मा, संतोष साहू, कनक मनहरे, लक्ष्मी नारायण शर्मा, टिक्की वर्मा, बृजेश निषाद, सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।