बलौदा बाजार

रैम्प योजना : उद्योग व बैंकर्स कनेक्ट का आयोजन
29-Jul-2025 4:38 PM
रैम्प योजना : उद्योग व बैंकर्स कनेक्ट का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 जुलाई। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहयोग से रैम्प योजना अंतर्गत अंतर्गत भाटापारा में उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला का शुभारंभ अग्रणी बैक अधिकारी के प्रतिनिधी अनुपम कुमार सिंह मुख्यप्रबंधक भारतीय स्टैट बैंक कृषि शाखा व सुबोध कुमार सिंह मुख्यप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा भाटापारा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के दर्जनों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों कई योजना के हितग्राहियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिले के प्रमुख बैंक प्रतिनिधियों ने उद्यमियों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं, ऋण सुविधाओं, मुद्रा योजना की जानकारी दी। उपस्थित उद्यमियों ने अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओं को साझा किया। जिन पर बैंक अधिकारियों ने समाधान और मार्गदर्शन प्रदान किया। मौके पर ही यूको बैंक शाखा रोहरा द्वारा स्वीकृत ऋण सीया एसएचजी क़ो 1.50 लाख और पार्वती स्व सहायता समूह को आचार, बड़ी, पापड़ के विनिर्माण के लिये रू. 4 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।

     

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग गुणेश्वरी साहू, अग्रणी जिला प्रबंधक के प्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी, बैंकों के प्रतिनिधि, औद्योगिक संगठन एवं स्थानीय उद्यमी व स्व-सहायता समूह उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट