बलौदा बाजार

भाटापारा, 29 जुलाई। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति विकासखण्ड भाटापारा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वावधान में लगभग 100 विद्यार्थियों को छाता एवं बिस्किट का वितरण किया अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल, सचिव वंदना अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष रीमा अग्रवाल एवं सदस्य गण सुमन, मोहिनल, हेमलता ,शुभी, मंजू अग्रवाल, पुष्पा भूषाणिया रेशमी अग्रवाल एवं माया भूषाणिया आदि। छाता एवं बिस्किट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे में बहुत ही खुशी झलक दिखाई देने लगे।
इस समय संस्था प्रमुख प्रधानपाठक सुशीला वर्मा, संकुल समन्वयक मुकेश देवांगन, शिक्षक शिवमंगल सिंह ठाकुर, मुकेश कुमार वर्मा, प्रियंका चौबे, भूमेंस्वारी वर्मा एवं विद्यालय के बाल केबिनेट के छात्राएं उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख के द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किए।