बलौदा बाजार

मनरेगा से कुआं निर्माण कर किसान ने बढ़ाई सिंचाई सुविधा
29-Jul-2025 3:49 PM
मनरेगा से कुआं निर्माण कर   किसान ने बढ़ाई सिंचाई सुविधा

सब्जी उत्पादन से मिला अतिरिक्त आय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार 29 जुलाई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत कसियारा के किसान कार्तिक राम पटेल के खेत में कुएं का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। सिंचाई सुविधा का विस्तार होने से किसान कार्तिक राम अब सब्जी की खेती करके अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। कसियारा ग्राम से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित खेतों में सिंचाई के लिए जल स्रोत की कमी के कारण कार्तिक राम पटेल को खेती में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किया जिसे स्वीकृत कर तकनीकी परीक्षण एवं डिज़ाइन के अनुसार कुएं का निर्माण कराया गया।  कुएं के निर्माण से अब वर्ष भर सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे उनकी खेती की उत्पादकता में वृद्धि हुई है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है। अब वह खरीफ और रबी फसलों के साथ-साथ टमाटर, भिंडी, लौकी, कद्दू, मिर्ची जैसी विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती भी कर रहे हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो रही है। कार्य के क्रियान्वयन से पहले तकनीकी टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक स्वीकृतियां ली गईं।  पंचायत के माध्यम से निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया गया, जिससे कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकी। किसान कार्तिक राम पटेल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, इस कुएं के निर्माण से मुझे बहुत राहत मिली है। अब मेरी फसलें सूखे से प्रभावित नहीं होती और मैं साल भर खेती कर पा रहा हूँ। अब सब्जियों की खेती भी कर रहा हूँ, जिससे अच्छी आमदनी हो रही है और मैं अपने परिवार को बेहतर जीवन दे पा रहा हूँ। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।


अन्य पोस्ट