बलौदा बाजार

अर्जुनी में जल-जंगल यात्रा
28-Jul-2025 6:33 PM
अर्जुनी में जल-जंगल यात्रा

 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जुलाई।
वनमंडल अधिकारी धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र बल्दाकछार अंतर्गत अर्जुनी में शनिवार क़ो जल -जंगल यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी, ग्राम खैरा ब,अर्जुनी ‘ब’ के ग्रामीण शामिल हुए।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों और विद्यार्थियों क़ो वन्य जीव व वनस्पतियों,भू-जल संरक्षण,विभिन्न प्रकार की वन्य वृक्ष प्रजातियों, औषधीय वनस्पति और वन्यप्राणियों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को भविष्य में वन सुरक्षा और संरक्षण से जुडऩे के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान वन परिक्षेत्र बल्दाकछार के अधिकारी -कर्मचारी, ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट