बलौदा बाजार

16 दिन में 179.2 मिमी बारिश, औसत से 16.5 फीसदी ज्यादा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जुलाई। सावन के महीने में बादल जमकर बरस रहे। बीते 24 घंटे में हुई लगातार बारिश ने कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति पैदा कर दी। भारी वर्षा के बाद जिला मुख्यालय के तहसील ऑफिस डीके कॉलेज सहित आसपास कई जगहों पर पानी भर गया, वहीं मेढ़ गांव में नहर कटने से स्कूल परिसर जलमग्न हो गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं।
जिला मुख्यालय से सटे मेढ़ गांव में नहर कटने से रिहायसी इलाकों और स्कूल परिसर में पानी भर गया। सिंचाई विभाग की हालिया सफाई और मरम्मत के बावजूद नहर का टूटना लापरवाही की उजागर करता हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं।
जिले में इस साल मानसून ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की हैं। सावन के बीते 16 दिनों मे 179.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई हैं जो सामान्य औसत से 16.5 फीसदी ज्यादा है।
सफाई जारी होने का दवा-नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि नालियों की सफाई का काम लगातार जारी हैं। जिन वार्डों में जल भराव की समस्या आई है वहां सफाई कर्मियों को भेज कर पानी निकासी की जा रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया की स्थित को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को राहत मिल सकें।
शहर वासियों की मांग शहरवासी-बरसात से पहले स्थानी समाधान की मांग कर रहे हैं जिससे हर साल दोहराए जाने वाली जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सकें।
शहरवासी बोले -नालियों की सफाई नहीं होने से दिक्कत-लगातार हो रहे बारिश के बीच शहर के कई मुख्य मार्ग और बस्तियां जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं। नालियों की सफाई और समुचित निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण कलेक्ट्रेट मार्ग, पुराना बस स्टैंड, हाई स्कूल मार्ग से लगी कालोनियां महात्मा गांधी मार्ग, केडिया व्यापार विहार और गांधी चौक जैसे रियासी इलाकों में पानी भर रहा हैं।
निवासियों का आरोप-स्थानीय वार्ड निवासी शिवांश नामदेव, अनिल सोनी, सुनील सोनी, संतोष साहू, संतोष पटेल और कृष्णा सेन का कहना है की बरसात से पहले नालियों की सफाई का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया। यदि समय रहते सफाई होती तो ऐसी परेशानी नहीं होती।