बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 जुलाई। नगर के भारत माता (जय स्तम्भ) चौक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बलौदाबाजार - भाटापारा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने सम्मिलित होकर कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के वीर सैनिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया। कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा कि 26 साल पहले 1999 में कारगिल सेक्टर, द्रास सेक्टर, बटालिक सेक्टर, टाइगर हिल आदि पर पाकिस्तान की फौज ने चोरी-छुपे कब्जा करने का प्रयास किया था। लेकिन हमारी वीर सेना के रणबांकुरों ने पाकिस्तानी फौज को धूल चटाकर विजय प्राप्त की थी। शिवरतन शर्मा ने कहा कि कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी, जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री होता है। इस बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के कायरों को धूल चटा दी। उस समय पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए और भारत पर दबाव डालने की कोशिश की, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि अमेरिका हो या दुनिया की कोई भी ताकत, भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा, और अंत में पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा और घुसपैठियों को भागना पड़ा। शिवरतन शर्मा ने आधुनिक भारत के बारे में बताते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनकर तैयार है। एक समय हमारे पास साइबेरियाई ड्रिप जैकेट नहीं थे, आज भारत में ड्र्रेमिक ड्रिप जैकेट भी बन रही है और दुनिया भर में इसका एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। आज जल, थल, और नभ सभी क्षेत्रों में भारत शत्रुओं को कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है; यही नया भारत है। हम सब जानते हैं कि उरी की घटना हो या फिर पुलवामा का आतंकी हमला हो, भारतीय सेना ने हर बार जवाबी कार्रवाई के जरिए शत्रु को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पहलगाम की घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है, जो दुश्मनों के घर में घुसकर मारता है। अगर कोई हमें रोकेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे। अगर कोई हमारे ऊपर अटैक करेगा तो उसको भरपूर जवाब दिया जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि आज अगर हम चैन से सो पाते हैं, समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ पाते हैं, विकास के नए-नए आयामों का लाभ ले पाते हैं और आधुनिक सुविधाओं से लाभान्वित हो पा रहे हैं, तो इसका कारण है कि भारत के वीर जवान सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यगण, नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।