बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 जुलाई। एक पेड़ माँ के नाम महाभियान कार्यक्रम स्थान हायर सेकण्डरी स्कूल चांपा विकासखण्ड बलौदाबाजार, विधान सभा बलौदाबाजार में कैबिनेट मंत्री छ.ग. टंकराम वर्मा, बलौदाबाजार न.प.अध्यक्ष अशोक जैन, डी एफ ओ गणवीर धम्मशील, जिला पंचायत सी.ई.ओ. दिव्या अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे की उपस्थिति में वृक्षा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
‘एक पेड़ मां के नाम’ का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँऔर मंत्री के द्वारा घोषणा किया गया कि उक्त शाला में जो भी बच्चे 85 प्रतिशत लाने वाले बच्चो को 5000/- रू. एवं 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत लाने वालों बच्चे को 10000/- रू. देने की घोषणा हमारे मंत्री द्वारा किया गया।बच्चों द्वारा पेड़ लगाने है और प्रत्येक पेड़ में अपनानामलिखना है तथा दो साल बादमंत्री द्वारा निरीक्षण पर जिसका पेड़ सुंदर होगा उसे 500/- रू. पुरुस्कार के रेप मे देने की घोषणा किया गया। स्व.सोनचंद फाउंण्डेशन के संयोजक पुष्पराज वर्मा द्वारा बच्चो को ज्ञानवर्धक बाते बतायी गई और कुल 200 पेड़ लगाये गये। पौधा रोपण में मुख्यरूप से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति गेंदूराम साहू, जनपद सदस्य पवन साहू, अजय गर्ग, सरपंच ग्राम पंचायत चांपा श्रीमती संतोषी घृतलहरे, उपसरपंच दुलौरीन वर्मा, प्राचार्य श्रीमती भारती मढ़रिया, शशि भूषणशुक्ला, राजू सलूजा, गौतम सिंह चौहान उपस्थित रहे।