बलौदा बाजार

नया सवेरा वृद्धाश्रम नगर में जल्द
25-Jul-2025 3:30 PM
नया सवेरा वृद्धाश्रम नगर में  जल्द

भाटापारा, 25 जुलाई। भाटापारा नगर के समीप गांव मोपका के मालगुजार  स्व.रामनाथ वर्मा की पौत्रवधु डॉ. श्वेता चेतन  वर्मा द्वारा जो स्वयं डॉक्टर  के रूप में कार्यरत हंै ,ने स्थानीय रजिस्ट्री (टेजरी) ऑफिस के पीछे ,हनुमान मंदिर के पास वृद्धाश्र का निर्माण करवाया गया है। जहां गरीब , बेसहारा, अनाथ व कतिपय कारणों से घर से दूर रहने वाले बुजुर्ग को एक अच्छे वातावरण में आश्रय मिलेगा जहां उसके खान मनोरंजन, खेलकूद लाइब्रेरी सभी देनंदिनी जरूरतों का भी ध्यान संचालिका डॉ. श्वेता वर्मा के अनुसार संभवत: इस वृद्धाश्रम का अगस्त या सितम्बर में उद्घाटन करवाया जाएगा । गौरतलब है कि ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा मिले ,इन बातों को ध्यान में रखते हुए रामनाथ वर्मा ने अपने गृह ग्राम मोपका में अपनी 10 एकड़ जमीन शासन को दान में देकर यहां एक पी. जी. शासकीय महाविद्यालय भी संचालित की जा रही है ।

 जहां ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है । वहीं उनकी पौत्रवधु डॉ. श्वेता चेतन वर्मा द्वारा भाटापारा नगर में स्वयं का फिजियोथेरेपी का संचालन किया जा रहा है । जहां पर कई मरीज अपना स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।


अन्य पोस्ट