बलौदा बाजार

बाजार और मुख्य मार्गों पर अवैध पार्किंग व बेजा कब्जा, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
24-Jul-2025 4:32 PM
बाजार और मुख्य मार्गों पर अवैध पार्किंग व बेजा कब्जा,  ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 जुलाई। बलौदाबाजार शहर के सबसे व्यस्त बाजार और मुख्य मार्गों पर अवैध पार्किंग बेजा कब्जा और ठेले वालों का अतिक्रमण ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी तरह से ध्वस्त कर चुका हैं। यह समस्या मुख्य रूप से नए बस स्टैंड से लेकर अंबेडकर चौक सदर बाजार से महात्मा गांधी मार्ग और मंडी रोड तक देखी जा सकती हैं जहां सडक़ों के किनारे ट्रैकों की लंबी कतारें दुकानों के बाहर रखे सामान और अवैध पार्किंग के कारण सडक़ की स्थिति बेकाबू हो गई हैं।

नगर पालिका ने शहर के अव्यवस्थित सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर 182 चबूतरे बनवाए थे। लेकिन इन चबूतरा पर सब्जी विक्रेताओं को मात्र दो हफ्ते तक भी नहीं टिकाया जा सका। एक बार फिर पूरा सब्जी बाजार सडक़ पर फैल चुका हैं। जिससे ट्रैफिक और पैदल चलने वालों को भारी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस संबंध में सीएमओ आशीष तिवारी का एक संवेदनशील बयान आया इस व्यवस्था और नियमित मॉनिटरिंग की आवश्यकता पर उन्होंने कहा क्या हम वहां कुर्सी लगाकर बैठ जाएं। बता दें कि त्योहारी सीजन शुरू हो चुका हैं। बाजार में इसे और ज्यादा भीड़ बढ़ेगी हैं। बाजार और मुख्य सडक़ों पर हर 10 मिनट में जाम लगता हैं।

बैंकों और शैक्षणिक संस्थानों में भी पार्किंग नहीं

शहर में न केवल बाजारों में बल्कि बैंकों शैक्षणिक संस्थाओं और अन्य सार्वजनिक स्थानों के आसपास भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं हैं। मुख्य मार्गों के किनारे ऑटो कार और जीप जैसे वाहनों की कतारे हर जगह देखी जा सकती हैं। विशेष रूप से ऑटो रिक्शा की समस्या अधिक गंभीर हो गई है क्योंकि शहर में 60 से 70 ऑटो रिक्शा चल रहे हैं। लेकिन इसके लिए कोई निश्चित स्टैंड नहीं बनाया गया हैं। नतीजतन अंबेडकर चौक और केडिय़ा व्यापार विहार जैसे व्यापार मुख्य मार्गों पर इन ऑटो की लंबी कतारें सडक़ों के दोनों किनारो पर खड़ी रहती है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या और भी बढ़ रही हैं।

13 साल पहले बना जिला पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं

13 साल पहले जिले का गठन होने के बावजूद अब तक प्रशासन ने शहर में एक भी पार्किंग स्थल नहीं बनाया हैं। लोग मजबूरी में सडक़ों पर ही अपनी गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं। इस अव्यवस्था के चलते न केवल ट्रैफिक जाम हो रहा है बल्कि शहर में वाहनों की गति भी बहुत धीमी हो गई हैं जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा आउटर सडक़ों पर वाहनों की कार्यवाही की जाती है लेकिन अवैध पार्किंग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही हैं।

रोड पर सामान आम बात

मुख्य मार्गों पर सडक़ों के किनारे ट्रैकों और वाहनों की कतारें और दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से बाहर सामान रखना आम बात बन गई हैं। मुख्य मार्ग हो या मंडी रोड यहां पर कई दुकानदार मकान मालिक अपनी दुकानों घरों के सामने ठेले लगवा कर हर माह किराया प्राप्त कर रहे हैं जिससे सडक़ों पर अतिक्रमण और भी बढ़ रहा हैं। परेशानी बढ़ रही हैं।

 

सख्त कदम उठाना होगा

चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन को अब गंभीरता से इस मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं। जब तक अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे तब तक ट्रैफिक की समस्या ज्यो की त्यो बनी रहेगी। प्रशासन को चाहिए कि वह शहर वासियों के हित में शीघ्र एक ठोस कदम उठाना होगा।

जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश देंगे कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा यह पूरी स्थिति मेरी जानकारी में आ गई है जल्द ही व्यवस्था दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहा हूं।


अन्य पोस्ट