बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 24 जुलाई। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बालक शाला में टीन शेड निर्माण का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने किया।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद विधिवत पूजा अर्चना करते हुए कुदाल चला कर पूजन व श्रीफल तोड़ा गया एवं भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता आलोक अग्रवाल भाजपा नेता पुरुषोत्तम सोनी, योगेश अग्रवाल, प्राचार्य कौर मैडम, कुसुम बंजारे मैडम सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल के विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
15 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शेड निर्माण कार्य से स्कूल को एक सुरक्षित आहाता मिलेगा, साथ ही बच्चों को राहत मिलेगी वह इंदोर खेलकूद कार्यक्रम के साथ अन्य समारोह के आयोजन में भी शेड के नीचे कार्यक्रम किए जाने की सुविधा मिलेगी।