बलौदा बाजार

अपनों ने नकारा, पुलिस ने किया वृद्धा का अंतिम संस्कार
21-Jul-2025 9:00 PM
अपनों ने नकारा, पुलिस ने किया वृद्धा का अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 जुलाई। जहां अपनों ने साथ छोड़ दिया, वहां मानवता की मिसाल बनकर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक वृद्ध महिला का पूरे सम्मान और विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत उदाहरण प्रस्तुत किया है।

जिला अस्पताल बलौदाबाजार में इलाज के दौरान जूगाबाई धृतलहरे  की मृत्यु 18 जुलाई को हो गई थी। जब अस्पताल प्रशासन ने परिजनों और ग्रामवासियों से संपर्क किया, तो किसी ने भी महिला से संबंध स्वीकार नहीं किया और अंतिम संस्कार में किसी प्रकार का सहयोग देने से इंकार कर दिया।

ऐसे समय में सहायक उप निरीक्षक नेतराम साहू एवं आरक्षक कामदेव गायकवाड़ ने मृतका के प्रति मानवीय कर्तव्य निभाते हुए स्वयं आगे आकर अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। दोनों पुलिसकर्मियों ने 19 जुलाई को विधिपूर्वक कफन-दफन की व्यवस्था करते हुए पूरे सम्मान के साथ महिला का अंतिम संस्कार किया। इस सराहनीय पहल ने यह साबित किया कि पुलिस सिर्फ कानून की रक्षक नहीं, बल्कि समाज की सेवा और संवेदना का भी प्रतीक है।


अन्य पोस्ट