बलौदा बाजार

साइबर सुरक्षा पर स्कूली बच्चों को दी जानकारी
20-Jul-2025 3:01 PM
साइबर सुरक्षा पर स्कूली  बच्चों को दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,20 जुलाई। जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के तहत पलारी परियोजना अंतर्गत दाऊ खुमान सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुमा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बालिकाओं के बेहतर भविष्य एवं सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साइबर सुरक्षा कार्यक्रम में साइबर ब्रांच इंस्पेक्टर प्रणाली वैद्य, जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न, चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक नेहा तिवारी ने डिजिटल जानकारी और प्रणालियों को साइबर हमलों और अनधिकृत पहुंच से बचाने की प्रक्रिया का मार्गदर्शन, साइबर सुरक्षा के कुछ सामान्य प्रकार के बारे मे जानाकारी दी गई। छात्राओं तथा प्रशिक्षक के मध्य साइबर सुरक्षा को लेकर संवाद एवं प्रश्नोत्तोरी सत्र का भी आयोजन किया।  छात्राओं के प्रश्नों का भी निराकरण किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य एस.के खटकर, आर.के साहू एवं अन्य शिक्षकगण सहित स्कूली छात्राएं उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट