बलौदा बाजार

श्री सीमेंट संयंत्र की रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध
15-Jul-2025 8:01 PM
श्री सीमेंट संयंत्र की रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 जुलाई। ग्राम खपराडीह से धोधा तक श्री सीमेंट संयंत्र के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस संबंध में प्रशासन अथवा प्रबंधन द्वारा उन्हें कोई सूचना नहीं दिया गया हैं।

 केवल भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र में 16 जून 2025 को रेल मंत्रालय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा अधिसूचना क्रमांक 2732 (31) के अंतर्गत केंद्रीय सरकार रेल अधिनियम 1989 की धारा 20 (1) के तहत प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण की सूचना जारी की गई हैं। जिसमें उल्लेख है कि यह अधिग्रहण बलौदाबाजार जिले के खपराडीह गांव में रेलवे स्टेशन पूर्व केबिन धोधा ग्राम से खपराडीह गांव तक एक मटेरियल यार्ड और रेल लाइन के निर्माण के लिए प्रस्तावित हैं।

अधिग्रहण से पूर्व प्रभावित व्यक्तियों से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। जिससे राजस्व अधिकारी सिमगा के माध्यम से 30 दिन के भीतर प्रस्तुत किया जा सकता हैं। ग्रामीणों के अनुसार राजपत्र में प्रकाशित सूचना का व्यावहारिक तौर पर प्रचार प्रसार नहीं हुआ। जिससे आमजन को जानकारी नहीं मिल पायी। इसके विरोध में ग्राम सरपंच समेत ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारी सिमगा को आपत्ति पत्र सोपा हैं।

खपराडीह के सरपंच गजेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रस्तावित किसानों के द्वारा समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी सिमगा के पास रेलवे अधिग्रहण की भूमि के लिए अपनी आपत्ति दर्ज कराया हैं। वहीं ग्राम पंचायत के माध्यम से भी अनुविभागीय अधिकारी के पास शीघ्र ही आपत्ति दर्ज कराई जायेगी। यदि हमारे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा तो धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जायेगा। एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा ने कहा कि प्रभावित गांव की किसानों से भूमि अधिग्रहण पर आपत्तियां मंगाई जा रही है और उन्हें दर्ज किया जा रहा हैं।

अधिग्रहण के विरुद्ध प्रमुख आपत्तियां

ग्रामीणों ने गलत व आपारदर्शी सर्वे का आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम खपराडीह में मनीष वर्मा का मकान प्रस्तावित रेलवे लाइन की जद में आता है परंतु उसे पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई। प्रस्तावित रेलवे लाइन गांव के एकमात्र विद्यालय से महत्व 50 मीटर दूरी से गुजरती है साथी गांव का एक मात्र बांध जो 600 एकड़ भूमि की सिंचाई करता हैं वह भी प्रभावित होगा रेल लाइन गांव के खेत खलियान को दो भागों में बांट देगी।

आशिक खसरा अधिग्रहण भी अनुचित हैं। जिससे शेष खेत अनुपयोगी हो जाएंगे। श्री सीमेंट संयंत्र द्वारा पूर्व में 80 लाख रुपए एकड़ की दर से भूमि खरीदी गई थी पर अधिग्रहण में किसानों को कम मुआवजा किया जा रहा हैं। जिससे इसके अलावा खेल मैदान चारागाह भूमि का अधिग्रहण भी प्रस्तावित हैं।


अन्य पोस्ट