बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 14 जुलाई। बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत रवान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गांव कौहाबहरा में सोमवार दोपहर भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति की पहचान इंदल ठाकुर के रूप में हुई है, जो इस समय महासमुंद जिले के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। यह घटना बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र से लगे रवान रेंज, वन विकास निगम क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही के बावजूद वन विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की, न ही ग्रामीणों को सतर्क करने की पहल की गई।
इंदल ठाकुर रोज की तरह जंगल की ओर गए थे, तभी अचानक एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। पास में मौजूद कुछ अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह उन्हें बचाया और तत्काल इलाज के लिए महासमुंद रवाना किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती उपस्थिति को लेकर विभाग से गुहार लगा रहे थे, लेकिन किसी प्रकार की निगरानी, गश्त या सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग जल्द सुरक्षा उपाय नहीं करता, तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।