बलौदा बाजार

रावन में मौसमी बीमारियों पर जागरूकता व चिकित्सा शिविर
14-Jul-2025 7:54 PM
रावन में मौसमी बीमारियों पर जागरूकता व चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 जुलाई।  अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, रावन सीमेंट वक्र्स, सी. एस. आर. द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तदायित्व (सी. एस. आर. ) के अंतर्गत ग्रामीणों स्वास्थ्य देखभाल पहल के तहत ग्राम पंचायत रावन में मौसमी बीमारियों पर एक जागरूकता एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत परिसर में किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन संयंत्र प्रमुख नुगुरी केशव एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में किया गया। इस शिविर में संयंत्र के डॉ. श्रीराम एवं डॉ. मंजरी द्वारा ग्राम के 157 से अधिक ग्रामीणों की मौसमी बीमारियों की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श और नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई, साथ ही मौसमी बीमारीयों जैसे सर्दी, खांसी, डेंगु, मलेरिया आदि की रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार के विषय में उपयोगी जानकारी साझा की गई। करन मिस्त्री ने अपने उधबोधन में कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाये रखने की जरुरत है।

स्टाफ नर्स अपूर्वा मिर्जा एवं राकेश सोनी, प्रबीन कुशवा, रेडियोग्राफर- रतन चंद, राकेश वर्मा ने रोगियों के लिए बेहतर सेवाए प्रदान की। सरपंच रावन अमर सिंह नेताम, पूर्व सरपंच माधवी वर्मा, संजू लहरी की इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही और स्वेच्छा से अपनी सहयोग दीं।

इस कार्यक्रम में प्रशासन / सीएसआर और सुरक्षा विभाग प्रमुख संजीव मिश्रा, सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव, अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय, सी.एस.आर. टीम से सुरेन्द्र कुमार यादव, द्वारिका वर्मा, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, ताराचंद वर्मा, रमा वर्मा, सुनीता निषाद की भागीदारी रहीं।


अन्य पोस्ट