बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 जुलाई। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, इकाई कुकुरदी सीमेंट वर्क्स के कुकुरदी लाइमस्टोन माइन्स में सावन माह के प्रथम सोमवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माइंस के 3 बण्ड क्षेत्रों में प्रत्येक ज्योतिर्लिंग के नाम पर 101 पौधे (कुल 1500 पौधे) रोपित किए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाया गया।
इस अवसर पर इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं बल्कि भविष्य की पीढिय़ों के लिए एक नैतिक दायित्व है। वृक्षारोपण न केवल हरियाली बढ़ाता है बल्कि जल संरक्षण, जैव विविधता और जलवायु संतुलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अल्ट्राटेक हमेशा से ही अपने परिचालन क्षेत्र में सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। माइन्स प्रमुख अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि खनन क्षेत्र में इस प्रकार का वृक्षारोपण कार्य न केवल भूमि पुनरुद्धार का माध्यम है बल्कि यह हमारे द्वारा प्रकृति के प्रति सम्मान का भी प्रतीक है।
माइंस विभाग प्रमुख सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार हमने धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ज्योतिर्लिंग के नाम पर 101 पौधों का रोपण किया है, जिससे यह कार्यक्रम आध्यात्मिक और पारिस्थितिक दृष्टिकोण से और भी अधिक सार्थक बन गया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यावरण अनुभाग प्रमुख डॉ. अभिषेक मिश्रा, जियोलॉजिस्ट हेमंत कुमार वर्मा, माइंस अधिकारी विजीत कुमार तभाने, माइंस मेंटेनेंस से संदीप कुमार, हॉर्टिकल्चर/सिविल विभाग प्रमुख प्रीतम जक्कनवार, एवं सीएसआर से राजेन्द्र कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।