बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 जुलाई। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
9 जुलाई को चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कुल 127 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई, जिससे कुल 64,200 समन शुल्क वसूला गया।विशेष रूप से—ट्रिपल सवारी चलाने वाले 27 वाहन चालकों से 8100 रु., बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 43 चालकों से 21,500 रु., नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले 20 चालकों से 6000 का समन शुल्क वसूला गया।
यह अभियान जिले में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं की सुरक्षा तथा सुगम यातायात के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।