बलौदा बाजार

कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने किया वरिष्ठों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 जुलाई। गुरु पूर्णिमा पर बलौदाबाजार कोर्ट परिसर में परंपरा और सम्मान से ओतप्रोत गुरु-शिष्य का अनुपम दृश्य देखने को मिला। बलौदाबाजार बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर भावभीना सम्मान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह ठाकुर, दिनेश तिवारी, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, अनादि शंकर मिश्रा, सुरेश चंद्र द्विवेदी, अनिल त्रिवेदी, ओमप्रकाश देवनानी, अच्छेराम साहू, सतीश तिवारी, अच्छे राम साहू एवं धनंजय साहू को विशेष रूप से आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा-गुरु और शिष्य का संबंध केवल ज्ञान का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और अनुभवों का साझा मंच होता है। आज के इस अवसर पर कनिष्ठ अधिवक्ताओं का यह सम्मान हमारे लिए गर्व का विषय है। आप सभी आगे बढ़ें, न्याय व्यवस्था में अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाएं, यही सच्ची गुरु-दक्षिणा होगी। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अनादि शंकर मिश्रा ने कहा -न्यायालय केवल कानून का मंच नहीं, बल्कि यह नैतिकता, धैर्य और सेवा की पाठशाला है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कर्तव्य है कि वे नई पीढ़ी को मार्ग दिखाएं और कनिष्ठों का कर्तव्य है कि वे सीखने की जिज्ञासा बनाए रखें। गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन इस परंपरा को मजबूती देता गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर कोर्ट परिसर में श्रद्धा, अनुशासन और आत्मीयता का विशेष वातावरण बना रहा, जिससे गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा एक बार फिर सजीव हो उठी।