बलौदा बाजार

श्रम मंत्रालय को पत्र लिखा,मजदूरों के हित में कार्रवाई की मांग
भाटापारा /सिमगा, 12 जुलाई। बहुजन आंदोलन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने सिमगा ब्लॉक की कुछ फैक्ट्रियों द्वारा की जा रही मनमानी पर श्रम मंत्रालय को पत्र लिखकर लगाम कसने एवं मजदूरों के हित में कार्रवाई करने की बात कही है। अली ने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार कारखाने में मजदूरों के स्वास्थ्य सुरक्षा और कल्याण कार्य में घटी मजदूरी सहित वर्णित आवश्यक आदि प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है। कारखाना अधिनियम के तहत आठ घंटे से अधिक कार्य पर सकता। जिले से शिकायत प्राप्त कारखाने में मेंटनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत सभी कर्मचारी को सुबह आठ से रात आठ बजे तक पूरा समय कारखाने में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है ।
तथा नियम अनुसार छुट्टी देने पर भी रोक लगाई गई है। मजदूरों को सेफ्टी उपकरण भी नहीं दिया जाता है जैसे हेलमेट, दस्ताना, जूता बेल्ट किसी भी प्रकार का कोई भी सेफ्टी उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है। उक्त शिकायत सूचना पत्र को अली ने गंभीरता से लेते हुए मनमानी करने वाले कारखाने पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।