बलौदा बाजार

हादसे से बचाने मवेशियों को लगाया जा रहा रेडियम बेल्ट
11-Jul-2025 3:38 PM
हादसे से बचाने मवेशियों को लगाया जा रहा रेडियम बेल्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 जुलाई। सडक़ पर बैठे मवेशियों से होने वाले दुघर्टना पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और घुटनों, गले और सींग पर रेडियम बेल्ट और स्ट्रिप्स लगाने का निर्देश दिए।

पशु चिकित्सक से मिले निर्देश के बाद चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मेन रोड पर बैठे पशुओं को रेडियम बेल्ट और सींग पर स्टिलेट असेस में लगाकर  अभियान शुरू हुआ।

दुर्घटना में आएगी कमी

पशु चिकित्सक डॉ. उपेन्द्र रात्रे ने बताया कि गाय-बैल अक्सर सडक़ पर बैठे रहते हैं, जो रात में ठीक से नजर नहीं आते हैं, इसी बीच मव्शियों के साथ ही वाहन चालक भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रेडियम बेल्ट और सींगो में स्ट्रिप्स लगाने का काम शुरू किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट