बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जुलाई। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार में पत्रकारिता के अंतर्गत इंटर्नशिप / समतुल्य कोर्स का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वासु वर्मा के मार्गदर्शन में हिन्दी विभाग में किया गया।
7 से 12 जुलाई तक छ: दिवसीय यह पाठ्यक्रम एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है। संस्था की प्राचार्य डॉ.वासु वर्मा ने छ: दिवसीय इंटर्नशीप कोर्स के लिए उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं हिंदी विभाग के प्राध्यापकों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में इस नवाचार से आगामी समय में सार्थक एवं अच्छा परिणाम अवश्य दिखेगा।
प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं का पंजीयन कराया गया। यह कोर्स शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय व मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के लिए संयुक्त रूप से किया जा रहा है। द्वितीय सत्र में रेडियो पत्रकार एवं शोधार्थी दीपक तिवारी ने ‘साक्षात्कार तकनीक’ के संदर्भ में पी. पी. टी. के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी। साक्षात्कार लेने के तरीकों के साथ - साथ किन विषय बातों को ध्यान में रखकर साक्षात्कार लें इसकी सूक्ष्मता को सरलता पूर्वक विश्लेषण किया।
इस अवसर पर मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता त्यागी, दाऊ कल्याण महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. रीता यादव, डॉ. मंजू अग्रवाल अतिथि प्राध्यापक ( हिन्दी ) जनभागीदारी से पूजा बांधे उपस्थित थे। दोनों महाविद्यालय की हिन्दी विभाग के लगभग 40 छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।