बलौदा बाजार

पशु स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए संवाद व टीकाकरण अभियान
02-Jul-2025 4:29 PM
पशु स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए संवाद व टीकाकरण अभियान

विशेष अभियान के तहत तीन दिन में 1438 पशुओं का टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 जुलाई।  जिले में पशुधन की सुरक्षा और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में सम्पर्क केन्द्र की पहल पर 27 जून को एक महत्वपूर्ण वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. नरेन्द्र सिंह ने जिले के 10 ग्राम पंचायतों से सीधे संवाद स्थापित किया।

 ग्रामीणों क़ो पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसमें विशेष रूप से पशु टीकाकरण, रोग निवारण, पशु उपचार शिविर शामिल हैं। इस दौरान कुछ पंचायतों में अभी तक पशु टीकाकरण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होने की जानकारी मिलने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डॉ. सिंह ने मौके पर ही संबंधित पंचायतों में टीकाकरण टीम भेजने का निर्देश दिए।

 

सम्पर्क केन्द्र की सतत मॉनिटरिंग और प्रभावी समन्वय के फलस्वरूप 28 से 30 जून तक पशु टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें गलघोटू एवं एकटंगिया रोग से बचाव हेतु 1438 पशुओं को टीकाकरण किया गया। इसमें ग्राम पंचायत दतरेंगी में 305 पशु, ग्राम पंचायत चरौदा में 515 पशु,ग्राम पंचायत खैरा में 105 पशु,ग्राम पंचायत बिटकुली में 145 पशु एवं ग्राम पंचायत रानीजरौद में 368 पशु शामिल हैं।

 सम्पर्क केन्द्र की इस त्वरित पहल क़ो पंचायत प्रतिनिधियों एवं पशुपालकों ने जिला प्रशासन व विभाग की सराहना की है। सम्पर्क केन्द्र की यह पहल विभागीय सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने की एक अनुकरणीय मिसाल बनकर सामने आई है। आने वाले समय में भी इस प्रकार के संवादों और अभियानों के माध्यम से योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का प्रयास जारी रहेगा


अन्य पोस्ट