बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक ने बल्दाकछार में युवाओं को दी ड्राइविंग ट्रेनिंग
02-Jul-2025 4:13 PM
अल्ट्राटेक ने बल्दाकछार में युवाओं को दी ड्राइविंग ट्रेनिंग

बलौदाबाजार, 2 जुलाई। अल्ट्राटेक सी.एस.आर. कुकुरदी द्वारा बल्दाकछार में एलएमवी ड्राइविंग ट्रेनिंग पूर्ण हुई।

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य ग्राम बल्दाकछार के दौरे के दौरान प्रशासन को जंगल सफारी हेतु प्रशासन के कहने पर बल्दाकछार एवं बरबसपुर के 30 युवाओं को निशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग, दो बैचों में अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेन्ट संयंत्र के कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलीटी (सीएसआर) द्वारा इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी के दिशा निर्देश एवं मानव संसाधन विभाग प्रमुख जितेन्द्र सिंह तनवर के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार के प्रतिष्ठित संस्था जय अंबे ड्राइविंग स्कूल के द्वारा बल्दाकछार में पूर्ण कराया। गया।

प्रशिक्षण विगत माह जय अंबे ड्राइविंग स्कूल के कुशल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में पूर्ण कराया गया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को लर्निंग लाइसेंस व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है वहीं इनको जुलाई के अंत तक परमानेंट लाइसेंस भी प्राप्त हो जाएगा। जिससे इन स्थानीय युवाओं को जंगल सफारी में वाहन चालक के रूप में कार्य मिलने से आजीविका के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

 प्रशिक्षण के दौरान अल्ट्राटेक कुकदी सीमेन्ट संयंत्र के सीएसआर प्रमुख राजेन्द्र कुशवाहा द्वारा इन प्रशिक्षणार्थियों से मिलना व उन्हें प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न कार्य योजना बनाने संबंधी सलाह से प्रशिक्षण और अधिक प्रभावशाली रहा।

सफल प्रशिक्षण उपरांत इन प्रशिक्षणार्थियों ने अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेन्ट संयंत्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट