बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जून। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा व कांकेर जिले के चार लोह अयस्क ब्लॉकों के आवंटन के बाद अब अन्य जिलों के लोह अयस्क बॉक्ससाइड व लाइमस्टोन समेत 9 खनिज ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन खनिज ब्लॉकों के आवंटन के लिए एसटीसी पोटल पर निविदा आमंत्रण सूचना एनआईटी जारी हो चुका हैं। इसमें खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के 2 लोह अयस्क ब्लॉक सरगुजा के तीन बॉक्साइट ब्लॉक व बलौदाबाजार जिले के चार चूना पत्थर लाइन स्टोन ब्लॉक शामिल हैं। निविदा दस्तावेज की ऑनलाइन खरीदी की अंतिम तिथि 11 जुलाई व बोली जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई हैं।
खनिज विभाग के मुताबिक केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद इन नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसमें कई उद्योग समूह निवेदक व खनन क्षेत्र से जुड़े लोगों ने रुचि दिखाई हैं। संबंधित क्षेत्र में विस्तृत पूर्वक्षण कार्य प्रथम चरण में चयनित बोलीदाता द्वारा किया जाएगा।
देशभर के बोलीदार निवेशक जुटेंगे 1 जुलाई को
खनिज साधन विभाग द्वारा लाइमस्टोन लोह अयस्क व बॉक्साइट ब्लॉकों व नीलामी प्रक्रिया का वितरण साझा करने के लिए 1 जुलाई को नया रायपुर अटल नगर स्थित न्यू सर्किट हाउस में प्री बिड कॉन्फ्रेंस कम इन्वेस्टर्स मीट होगी। इसमें देश भर के इच्छुक बोलीदार व निवेदक शामिल होंगे जिन्हें खनिज ब्लॉकों व ई नीलामी के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सीमेंट उद्योगों को मिलेगा कच्चा माल
बलौदाबाजार जिले में स्थित लाइमस्टोन ब्लॉक सीमेंट ग्रेड के हैं। इस लाइमस्टोन से प्रदेश में नए सीमेंट संयंत्र की स्थापना के साथ ही पहले से चल रहे सीमेंट संयंत्रों को कच्चा माल मिल सकेगा। सरकार की कोशिश है कि ऐसे खनिज ब्लॉक चिन्नहहित किए जाएंगे जिनसे राज्य में खनिज अधिकारी के आधारित उद्योगों की अधिक से अधिक स्थापना हो और निवेशक बढ़े।
गौरतलब है कि सरगुजा जिले के चार बॉक्साइट व बलौदाबाजार जिले के एक लाइमस्टोन ब्लॉक का आवंटन पहले ही किया जा चुका हैं। कबीरधाम जिले में स्थित सरायपाली दादर व सेंदूरखार बॉक्साइट ब्लॉक का आवंटन भी किया गया है।
लाइमस्टोन ब्लॉक
बलौदाबाजार जिले के हिरमी 2 नॉर्थ लाइमस्टोन ब्लॉक एरिया 204.325 हेक्टेयर भंडार 225.08 मिलियन टन व कांटेक्ट ग्रेट 83.67 प्रतिशत। हिरमी 2 साउथ टाइम स्टोन ब्लॉक एरिया 207.654 हेक्टेयर भंडार 238.41 मिलियन टन व कांटेक्ट ग्रेड 82.95 प्रतिशत। सरसेनी गुमा ईस्ट लाइमस्टोन ब्लॉक एरिया 217.01 हेक्टेयर भंडार 291.51 मिलियन टन व कंटेंट ग्रेड 56.56 प्रतिशत। सरसेनी गुमा ईस्ट वेस्ट लाइमस्टोन ब्लॉक एरिया 527.522 हेक्टेयर भंडार 217.82 मिलियन टन व कंटेंट ग्रेड 74.82 प्रतिशत।
ई नीलामी प्रक्रियाधीन
प्रदेश के खैरागढ़ छुईखदान गंडई में दो लौह अयस्क, सरगुजा में तीन बॉक्साइट व बलौदाबाजार जिले में चार लाइन स्टोन ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया चल रही है। -अनुज दीवान आयुक्त संचालक नोडल अधिकारी ई नीलामी