बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जून। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार राजेंद्र टंडन एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार कैलाश कुमार साहू के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मुंडा शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला मुंडा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भालूकोना एवं शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीडीह का ओचक निरीक्षण किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला मुंडा का निरीक्षण प्रात: 10.15 किया गया। जिसमें कुंदन प्रसाद गायकवाड़, चंद्रावली गेंदले, अनीता बंजारे, रंजीत कुमार सहायक शिक्षक एलबी विलंब से शाला पहुंचे। इसी तरह गायत्री जायसवाल प्रधान पाठक, सुकृता चौहान सहायक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिसपर सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला भालूकोना और शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला मुंडा में किचन कक्ष में मध्यान्ह भोजन मेनू लेखन नहीं पाए जाने पर संबंधित संस्था प्रमुख को स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा गया हैं। किचन कक्ष में सफाई नहीं पाए जाने पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक शाला भालूकोना था।
शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीडीह के संचालन करता समूह को स्पष्टीकरण जारी कर व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देश दिया गया। सभी शिक्षकों के शिक्षक दैनंदिनी का अवलोकन किया गया। बुक स्कैनिंग के कार्य को दो दिवस में पूर्ण कर सभी बच्चों को पाठ पुस्तक वितरण करने का निर्देश दिया हैं शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक शाला मुंडा एवं डोंगरीडीह में स्वयं बुक स्कैनिंग कर देखा गया। समस्त शिक्षकों को बुक स्कैनिंग के कार्य को मिशन मोड में करते हुए बच्चों को वितरण करने का निर्देश दिया गया। सभी शालाओं में निर्धारित समय में शिक्षक उपस्थिति के साथ-साथ प्रतीत दिवस शिक्षक डायरी बनने का निर्देश दिया गया।
मध्यान्ह भोजन कक्ष का अवलोकन कर रसोइयों को साफ सफाई एवं विशेष ध्यान देने गुणवत्ता युक्त भोजन बनाने के निर्देश दिए गए। सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया कि शालाओं का निरीक्षण सतत रूप से जारी रहेगा तथा सभी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे।